7 वें जेवियर कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ, सेंट जेवियर ए, सेंट एनसल्रम व सेंट जेवियर बहरोड़ विजयी
एनसीआर टाईम्स,भिवाड़ी। सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में सोमवार को 7वें जेवियर कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व मुख्यातिथि फादर सेबास्टियन व विशिष्ट अतिथि रविंद्र सिंह का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने खिलाड़ियों व कोच का स्वागत किया तथा खेल भावना से खेलने का संदेश दिया l प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की 12 व छात्रा वर्ग की 8 टीम भाग ले रही हैं l उदघाटन मैच सेंट जेवियर भिवाड़ी टीम ए व प्रेसिडेंसी स्कूल भिवाड़ी के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जेवियर ने प्रेसिडेंसी को 43-10 से हराया l द्वितीय मैच सेंट एनसल्रम व ओसवाल अलवर के मध्य हुआ जिसमें सेंट एनसल्रम अलवर ने ओसवाल स्कूल अलवर को 40-17 से हराया l छात्रा वर्ग के प्रथम मैच में को सेंट जेवियर बहरोड़ ने सागर स्कूल तिजारा की टीम को 23-19 से हराया।
