
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी-नूंह खंड का हुआ ट्रायल, रेल पटरियों पर ट्रेन दौड़ती देख रोमांचित हुए लोग, अरावली की पहाड़ियों के बीच गूंजी इंजन की सीटी
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी से नूंह के बीच रेल पटरियों की गुणवत्ता परखने के लिए शनिवार को सेफ्टी ट्रॉयल हुआ। डीएफसी की रेलवे लाईन पर ट्रेन के इंजन को 30 किलोमीटर की स्पीड से चलाया गया। ट्रायल के बाद कमियों को दूर करने का काम शुरू किया जाएगा। एक महीने के भीतर यानी अगस्त के दौरान कमियां दूर कर ली जाएंगी ताकि सितंबर से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके। शनिवार सुबह से ट्रेन को देखने के लिए फ्रेट कॉरिडोर के पास जगह-जगह लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भिवाड़ी के कहरानी गांव के पास मौजूद लोग ट्रेन के इंजन को आते देख खुशी से झूम उठे। रेवाड़ी से चलकर अरावली की पहाड़ियों के बीच से होती हुई ट्रेन नूंह के आखिरी छोर तक जाकर वापस रेवाड़ी लौट गई। नूंह-सोहना खण्ड के बीच फ्रेट कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है और नवंबर माह स इस मार्ग पर नियमित रूप से ट्रेन चलाई जाने की उम्मीद है। अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच से ट्रेन गुज़रते वक़्त पहली बार इंजन की सीटी की गूंज सुनकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन इस रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियां भी संचालित होंगी, जिससे ट्रेन के जरिये घर के पास से बैठकर सफर कर सकेंगे।
यहां बता दें कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेवाड़ी से अटेली व अटेली से पालनपुर तक पहले ही पूर्ण हो चुका है। अभी न्यू अटेली से पालनपुर तक नियमित रूप से कंटेनर ट्रेन चल रही है और इस साल के आखिर तक नूंह से दादरी व अगले साल पालनपुर से मुंबई के मुंद्रा पोर्ट तक पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मालगाड़ियों का आवागमन नियमित रूप से मुंद्रा पोर्ट से दादरी तक होगा, जिससे भिवाड़ी, खुशखेड़ा, चौपानकी, नीमराना, बावल व मानेसर सहित आसपास के उद्योगों से माल भेजने व मंगवाने में आसानी होगी। भिवाड़ी के उद्यमी सलारपुर में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए यार्ड बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे समय की बचत हो सके और कम वक़्त में माल का आवागमन हो सके।
रेवाड़ी से नूंह के बीच शनिवार को ट्रायल किया गया। एक इंजन रेवाड़ी से नूंह के लिए चलाकर ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद ट्रैक की जांच की जाएगी। इसके बाद ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। प्रयास है कि दिसंबर तक रेवाड़ी-दादरी पैकेज पूरी तरह तैयार हो जाए।
– वाइपी शर्मा, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक, डब्ल्यूडीएफसी
