एडवोकेट दिनेश तंवर व दुकानदारों से मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया गिरफ्तार
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी पुलिस bhiwadi Police ने अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश तंवर व दुकानदारों से हथियार दिखाकर मारपीट व मंथली की मांग करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया 4 महिने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था और नंगलिया बाज़ार के दुकानदारों से मारपीट कर पांच हजार रूपये मंथली मांग रहा था। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनोद कारिया को पकड़ने के लिए एएसपी विपिन शर्मा व डीएसपी भिवाड़ी जसबीर मीणा के सुपरविजन व एसएचओ जितेंद्र सोलंकी के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया था । यहां बता दें कि एडवोकेट दिनेश तंवर ने गुरुवार को विनोद कारिया के खिलाफ अपनी मार्केट के दुकानदार के साथ ग्राम नगलिया के विनोद कारिया व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट कर दुकान के गल्ले से नगदी निकाल ले जाने व उन्हें तथा दुकानदारों को कटटा दिखाकर धमकाते हुए दुकानदारों से 5000 रूपये मंथली मांगी थी। भिवाड़ी पुलिस ने भिवाड़ी के निकट हरियाणा सीमा से आरोपी को गिरफतार कर लिया। मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व में हत्या का प्रयास अपहरण मारपीट रंगदारी के 18 प्रकरण दर्ज हैं।
व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया आक्रोश
भिवाडी में गुरुवार को हुई एक दुकानदार से लूट व वकील से मारपीट की घटना से व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है। आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार को भिवाडी के बाजार बंद बंद विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि भिवाडी सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है लेकिन फिर भी यहां व्यपारी डर के माहौल में व्यापार कर रहा है। व्यापारियों में डर इस कदर बैठा हुआ है अब तो उन्हें ग्राहकों में भी बदमाश दिखाई देने लगे है।