परिवहन निरीक्षक पुष्पेंद्र भारद्वाज को दी विदाई, महेंद्र शर्मा का किया स्वागत
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत परिवहन निरीक्षक पुष्पेंद्र भारद्वाज का कोटपूतली तबादला होने पर शुक्रवार को विदाई दी गई जबकि परिवहन निरीक्षक महेंद्र शर्मा को कार्यभार संभालने पर स्वागत किया गया। परिवहन निरीक्षक महेंद्र शर्मा कोटपूतली से स्थानांतरित होकर आए हैं। स्वागत करने वालों में यातायात सलाहकार लाखन सिंह राठौड़, अजय दायमा, मुरारी दायमा, मनीष दायमा, सोमवीर यादव व सतबीर सहित अन्य यातायात सलाहकार शामिल थे।