राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिग 21 क्रैश, दो पायलट शहीद
एनसीआर टाईम्स, बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु इलाके में गुरुवार रात एयर फोर्स का मिग क्रेश होने से उसमें सवार दोनों पायलट की मौत हो गई। जिला।कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान बायतु के भीमड़ा गांव में मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे जहाज का पायलट एवं ट्रेनिंग कर रहे एक अन्य पायलट की मौत हो गई। घटनास्थल बाड़मेर जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर है और जिला कलेक्टर व एसपी भी रात को मौके पर पहुंच गए थे। मिग 21 क्रैश होने के बाद तक़रीबन आधा किलोमीटर दूर तक मलबा फैल गया और भीमड़ा गांव व आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। एयर फोर्स ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।
एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया कि दो सीटों वाला मिग 21 जहाज गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई हवाई अड्डे से ट्रेनिंग उड़ान के लिए रवाना हुआ था। और रात नौ बजकर दस मिनट पर बायतू इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे दोनों पायलट की मौत हो गई। एयर फोर्स को दो पायलटों की मौत का गहरा दुख है और वह शोक की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ है। दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
वायुसेना के बड़े विमान हादसे
- 21 अक्टूबर, 2021 को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
- 25 अगस्त, 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था।
- 20 मई, 2021 को पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई थी।
- 17 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया था जिसमें वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई थी।
- 5 जनवरी, 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग 21 बाइसन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
- फरवरी 2019 में IAF की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण के दो विमान एक-दूसरे से हवा में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।
- अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।
- दिसंबर 2015 में बीएसएफ के जवानों को ले जा रहा विमान दिल्ली हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
रक्षा मंत्री ने वायुसेना प्रमुख से हादसे की जानकारी ली
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने वायुसेना प्रमुख (Indian Air Force chief) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से इस हादसे के बारे में बात की है। वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को हादसे की पूरी डिटेल साझा की। समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट कर दोनों पायलटों के बलिदान होने पर दुख जताया। सिंह ने कहा कि दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।