पावर ग्रिड व जयपुर डिस्काम की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “उज्जवल भारत – उज्जवल भविष्य” कार्यक्रम का आयोजन
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। पावर ग्रिड व जयपुर डिस्काम की ओर से गुरुवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “उज्जवल भारत – उज्जवल भविष्य” कार्यक्रम का आयोजन बीडा के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक संदीप यादव ने अधिकारियों को बिजली क्षेत्र में और अधिक सुधार जले ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदलने एवं उपभोक्ताओं के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने एवं नगरपालिका क्षेत्र में भी सब्सिडी देने के निर्देश दिएI एईएन सुमित चौधरी ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम एवं पॉवर ग्रिड की ओर से किये जा रहे आयोजन मैं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, रागणी, सुरक्षा ,बिजली छीजत ,बिजली बचत , ऑनलाइन एप सेवाएँ एवं बिजली क्षेत्र पर आधारित लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया I उर्जा विभाग के कार्यों से सम्बंधित विडियो की स्क्रीनिंग की गयी I कार्यक्रम के पश्चात अधीक्षण अभियंता जे ऐल मीणा ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्र – छात्राओं कि कर्मचारियों एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 10 लाभार्थियों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया I इस मौके पर तिजारा एसडीएम महेंद्र यादव, पार्षद प्रीतम दायमा, हवा सिंह दायमा, नरेन्द्र पटेल, राम नारायण चौधरी, जसवीर चौधरी, प्रिंसिपल कविता कोर ,मनजीता चौधरी , प्रीति जैन , संजीव यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
जयपुर डिस्कॉम की ओर से जे.एल मीणा, अधीक्षण अभियंता (पवस) अलवर, एस.सी महावर, अधिशाषी अभियंता (पवस) भिवाड़ी, सतीश शर्मा , अधिशाषी अभियंता (मीटर्स) भिवाड़ी, पूर्ण मल ,मनोज सोनी लोकेश गुपत्ता तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद थे। वहीँ पॉवर ग्रिड की ओर से महाप्रबंधक कंचन चौधरी एवं डीजीऍम बिजेंद्र मीणा मौजूद थे।I

फोटो केप्शन- ‘ उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग।