रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने भिवाड़ी अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तंवर पर किया जानलेवा हमला, घटना के विरोध में वकीलों ने जताया आक्रोश
भिवाड़ी। कस्बे के नंगलिया गांव में दुकानदार से अवैध वसूली मांग रहे बदमाशों का विरोध करने पर अभिभाषक संघ भिवाड़ी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश तंवर पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया और अभिभाषक संघ भिवाड़ी के अध्यक्ष एडवोकेट पूर्णसिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष नीरज तंवर, विशंभर दायमा व मुकेश भिदुड़ी, बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष सुभाष दायमा, शाहिद हुसैन, वीरेंद्र पांचाल सहित बड़ी संख्या में वकीलों ने भिवाड़ी थाने आकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भिवाड़ी डीएसपी जसवीर मीणा ने पुलिस थाने आकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
एडवोकेट दिनेश तंवर ने भिवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि नंगलिया गांव में उनकी मार्केट के एक दुकानदार के साथ जानलेवा मारपीट कर अवैध वसुली मंथली के लिए लूटपाट की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह मौके पर पहुंचे। मार्केट में दुकानों को बंद देखकर उनके के पूछने पर दुकानदारों ने बताया कि विनोद कारिया , सूरज गुर्जर व 2 अन्य व्यक्ति कट्टा दिखाकर मारपीट कर गल्ले से रुपए लूट ले गया है। वहीं अन्य दुकानदारो को धमका कर दुकाने बंद करवा दी है कि मंथली नहीं देने पर उनकी दुकानें बंद रहेगी। एडवोकेट दिनेश तंवर ने किरायेदारों से कहा डरने की जरूरत नहीं है और दुकान खोल लो। इसके बाद दुकानदारों ने दुकाने खोल लिया, तभी नंगलिया गांव का बदमाश विनोद उर्फ कारिया गुर्जर, सुरज गुर्जर व दो अन्य लोगों ने आकर दुकानदारो व एडवोकेट दिनेश तंवर को धमकाते हुए कहा कि दुकानदारों को पांच हजार रुपए मंथली देने होंगे। एडवोकेट दिनेश तंवर ने मंथली देने से मना किया तो बदमाशों ने कट्टा निकालकर उनके उपर तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विनोद उर्फ कारिया , सुरज गुर्जर व अन्य दो बदमाशों ने दिनेश तंवर के साथ थप्पड -मुक्को से मारपीट करने लगे और उनके शोर मचाने पर कट्टा दिखाकर कहा कि तुझे बचाने कोई नहीं आएगा। इन दौरान उनके भाई सतीश व घर के अन्य सदस्य आ गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।
यहां बता दें कि एडवोकेट दिनेश तंवर पर हमला करने के आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी इन्होने अवैध वसूली मंथली के लिये कई लोगो से गारपीट की है। पीड़ित ने स्वयं व अपने परिवार तथा दुकानदारों को आरोपियों से गंभीर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।