एक दर्जन से अधिक दमकलों ने बुझाई नीमराना की हैवल्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। अलवर जिले के नीमराणा औद्योगिक स्थित हेवल्स इंडिया कंपनी की फैक्ट्री में बुधवार की देर शाम लगी आग पर गुरुवार सुबह काबू पाया जा सका। भिवाड़ी, नीमराना, बहरोड़, सोतानाला, तिजारा, अलवर, कोटपूतली, रेवाड़ी व बावल सहित अन्य स्थानों से आई एक दर्जन से अधिक दमकल ने आग बुझाना शुरू किया और तकरीबन तेरह घण्टा बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि एलईडी व सीएफएल प्लांट में रखे गैस सिलेंडर फटने से आग विकराल रूप लेती गई थी। उधर धर हैवल्स फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह, नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत सहित रीको के आला अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचकर कर हालात का जायजा ले रहे थे। हैवल्स कंपनी में लगी आग से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है।
एक दर्जन दमकलों ने बुझाई आग
नीमराना स्थित हैवल्स फैक्ट्री में बुधवार रात तकरीबन नौ बजे के बाद भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और काफी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे सैकड़ो मज़दूरों ने भागकर जान बचाई। आग लगते ही मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए लेकिन भीषण आग को देखते हुए नीमराना के अलावा बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, कोटपूतली व बावल सहित अन्य स्थानों से दमकल बुलाया गया और तकरीबन तेरह घण्टे बाद गुरुवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन आग से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
.
