भिवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद, कोर्ट के बाहर से खड़ी बाईक ले गए चोर
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी में वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। भिवाड़ी सिविल कोर्ट के बाहर से चोर बुधवार को खड़ी बाईक चोरी कर ले गए। पीड़ित कोटकासिम तहसील के रामपुर गांव निवासी अजय ने बताया कि वह नगर परिषद भिवाड़ी में बिजली का काम करता है और बुधवार को भिवाड़ी कोर्ट में आया था। उसने बाइक संख्या आरजे 40 एसई 2235 कोर्ट के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। इस दौरान एक युवक आया और अजय की बाईक चोरी करके भाग गया। कोर्ट से बाहर आने पर अजय ने बाईक तलाश किया लेकिन नहीं मिलने पर भिवाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किया, जिसमें एक युवक बाईक लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां बता दें कि कोर्ट के सामने एएसपी विपिन शर्मा का आवास है लेकिन इसके बावजूद कोर्ट के बाहर से कई बाईक चोरी हो चुकी है। अभिभाषक संघ भिवाड़ी के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भिदुड़ी ने बताया कि कोर्ट के बाहर से पहले भी दो-तीन बाईक चोरी हुई है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी में पर्याप्त मात्रा में फोर्स होने के बावजूद कोर्ट परिसर के बाहर से बाईक चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।