कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान कर शहीदों को दी श्रदांजलि, रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भिवाड़ी ब्लड बैंक, रोटरी क्लब भिवाड़ी एवं इनरव्हील क्लब की ओर से गुरुवार को एहलकॉन पैरंटरल (बी-ब्रॉउन ग्रुप ) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।। शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा तथा 75 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ,आर सी जैन ,सुरेश अग्रवाल ,योगेश जैन ,रामप्रकाश गर्ग इनरव्हील अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ,प्रवीण लांबा ,नीरज झालानी ,अनुपम शुक्ला ,संजय गुलाटी ,नरेंद्र गोयल ,आर के भारद्वाज,विपिन चौधरी ,मुकेश शर्मा ,राजकुमार यादव ,अरुण त्यागी,दिनेश चौधरी ,महिपाल बिष्ट ,नवरत्न यादव ,सचिव हरीश पालीवाल ,विमी कालरा, एडवोकेट आरती सक्सैना ,लिली पालीवाल ,माधुरी गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।