विद्युत विभाग के नाम से भेजे जा रहे फर्जी संदेशों से सावधान रहें उपभोक्ता
एनसीआर टाईम्स, जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल एवं अन्य प्रकार की सभी सुविधाओं की सूचना डिस्कॉम की आधिकारिक सेण्डर आईडी JAVVNL द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा दी जाती है। अन्य किसी मोबाईल से प्राप्त फर्जी संदेशों को लेकर उपभोक्ता सावधान रहें।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि पूर्व में उपभोक्ताओं को अनाधिकृत मैसेज आने पर डिस्कॉम द्वारा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत एवं पुलिस थाना सदर जयपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसके साथ ही समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को इस प्रकार के एसएमएस को नजरअदांज करने एवं सावधान रहने के लिए विज्ञप्ति भी जारी की गई थी। शिकायत दर्ज करवाने के उपरान्त भी संज्ञान में आया है कि अब भी विद्युत उपभोक्ताओं को कुछ अज्ञात लोगाें से बिजली कनेक्शन काटने संबंधी एस.एम.एस प्राप्त हो रहे हैं।
सक्सेना ने डिस्कॉम के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम की आधिकारिक सेण्डर आईडी JAVVNL के अलावा किसी भी अन्य मोबाइल नम्बर से उनके बिजली कनेक्शन के सम्बन्ध में प्राप्त संदेश से सतर्क रहें, उसे नजरअंदाज करें ।