रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया
नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर अक्षर पटेल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ वनडे सीरीज जीत ली। अक्षर पटेल ने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और दूसरी पारी में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की और छक्का लगाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके इस आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया।
अक्षर पटेल का आलराउंड प्रदर्शन, 27 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे और पहली पारी में अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया और एक ओवर मेडन भी फेंका साथ ही उनका इकोनामी रेट 4.40 का रहा। अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के लिए 115 रन की शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप का विकेट लिया था। वहीं दूसरी पारी में जब बात बल्लेबाजी आई तो उनका रौद्र रूप देखने को मिला और वो इस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने भी जाते हैं। उतार-चढ़ाव से भरे इस मैच में अक्षर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पहले 27 गेंदों पर अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और फिर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन की पारी खेलकर टीम को दो गेंद पहले ही जीत दिला दी। इस पारी के दौरान अक्षर पटेल का स्ट्राइक रेट 182.86 का रहा। 28 साल के अक्षर पटेल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के 40वें मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाया और ये वनडे में उनका अब तक का सबसे बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ।