लायन्स क्लब भिवाड़ी सिटी की नई कार्यकारिणी का गठन : लायन गोविंद प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, रुपेश सर्राफ को सचिव व अशोक बृजयानी को कोषाध्यक्ष पद की दिलाई शपथ
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी का इंस्टॉलेशन प्रोग्राम एक होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इस्टॉलेशन ऑफिसर अशोक ठाकुर ने गोविंद प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, रुपेश सर्राफ को सचिव व अशोक बृजयानी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा लायन जेएन सोंधी , लायन आरके त्यागी, लॉयन केसी शर्मा, लॉयन विकास अरोड़ा, लॉयन प्रवीण कपूर, लॉयन प्रवीण बंसल, लॉयन नवदीप गुप्ता, लॉयन आशीष जैन, लॉयन मनोज मोर सहित अन्य लायन्स को विभिन्न पदों की शपथ दिलाई गई। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि शकुंतला गोयल, इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन अशोक ठाकुर, कीनोट स्पीकर लायन सुनील गोयल, स्टार ऑफ द इवनिंग पीएम जेए फ्लाइंग सुनील अरोड़ा, इंडक्शन ऑफिसर एमजीएस लायन विनोद गोयल, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपक दुआ , रीजन चेयरपर्सन लायन मनोज शर्मा, जॉन चेयरपर्सन लायन अभिषेक गोयल सहित अन्य लायन साथी मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक लायन नवदीप गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन लायन मानसी अरोड़ा व विकास अरोड़ा ने किया।