Axis Bank भिवाड़ी में 1.25 करोड़ रुपए की डकैती में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार, 2.67 लाख रुपए, पांच पिस्टल, कारतूस व स्कार्पियो बरामद
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी पुलिस ने नीलम चौक पर स्थित ऐक्सिस बैंक की शाखा में 4 जुलाई को हुई एक करोड़ 25 लाख रुपए की डकैती के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 67 हजार रुपए, पांच पिस्टल मय मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश जमील अख्तर सुभानी पुत्र सफीक आलम (29) नूरी मस्जिद के पास आटकुशल थाना चैपडा जिला उत्तरी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल, मुकेश कुमार पुत्र प्रदीप महता ( 23) निवासी दुर्गा मन्दिर के सामने बसमतिया थाना नरपतगंज जिला अररिया, बिहार, सत्यम शुक्ला पुत्र रजनीश शुक्ला ( 22 ) निवासी शिव मंदिर के पास बहरामपुर ग्राम पंचायत बहिया बहरामपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश व उमारानी पुत्री नंदलाल सक्सेना ( 22 ) म0 न0 501, गली न0 2, चन्द्रलोक सोसायटी, थाना मानसरोवर पार्क, शाहदरा दिल्ली की रहने वाली है।
भिवाड़ी जिला एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गत चार जुलाई को ऐक्सिस बैंक में हथियार लेकर आए बदमाशों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर 94 लाख रुपए नकद व लाकर में रखे सोने के आभूषण लेकर भाग गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों को तफ्तीश के दौरान पता चला कि मोटरसाईकिल सवार बदमाश बैंक मे डकैती के बाद हरियाणा में 15 किमी दूर स्काॅर्पियों लेकर खडी दूसरी टीम तक पहुंच गए। इसके बाद बदमाश अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए। पुलिस टीमें पेट्रोल पम्पों, प्राईवेट प्रतिष्ठानों, आवासीय मकानों तथा टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की स्काॅर्पियो तथा मोटरसाईकिलों का पीछा करती रहीं। बदमाश तावडू से के.एम.पी. टोल नाका होते हुए पलवल मे के.एम.पी.हाईवे से उतरकर पलवल से आगे मुख्य सडक के बजाय ग्रामीण सडक से गए थे। इसलिए ग्रामीण ईलाकों मे सीसीटीवी कैमरों की अनुउपलब्धता के कारण पुलिस को करीब 500 गांवों में कैमरे ढूंढने पड़े तो पता चला कि बदमाश स्काॅर्पियों से पलवल से होडल टप्पल होते हुए अलीगढ की तरफ भाग गए हैं। पुलिस को अलीगढ शहर में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद मालूम हुआ कि स्काॅर्पियो गाडी की नम्बर प्लेट व हुलिया बदलकर अलीगढ बस स्टेण्ड पार्किंग मे खडी रही तथा 2 दिन बाद खूर्जा, बुलन्दशहर, दादरी होते हुए गाजियाबाद पहुंच गई, जिसे पुलिस ने हिण्डन रिवर डी0डी0 पार्किंग मे खडी मिली। स्कार्पियो मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक, भिवाडी ने गाजियाबाद पहुंचे और साईबर सेल की मदद से दो संदिग्ध बदमाशों को नेपाल बाॅर्डर रानीगंज थाना भीमनगर जिला सुपोल, बिहार व ग्राम बहिया बहरामपुर जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश से दस्तयाब किया। एसपी ने एएसपी अतुल साहू को समस्त टीमों का सुपरविजन करते हुए तीनों स्थानों पर एक साथ दबिश देने के निर्देश दियें। इनके बाद हवाई जहाज से इंस्पेक्टर जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम हवाई जहाज से बिहार के रानीगंज पहुंची और नेपाल बार्डर से 200 मीटर पहले जमील अख्तर व मुकेश को दबोच लिया जबकि डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने यूपी के सीतापुर जिले के ग्राम बहिया बहरामपुर से सत्यम शुक्ला को काबू कर लिया। वहीं एएसपी अतुल साहू की टीम ने दिल्ली से बदमाशों की महिला सहयोगी उमारानी को दस्तयाब किया।

।