एडवोकेट राकेश दायमा बने अपर लोक अभियोजक, वकीलों व शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर दी बधाई
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के मिलकपुर गुर्जर गांव निवासी एडवोकेट राकेश दायमा को एडीजे कोर्ट भिवाड़ी में लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। दायमा बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष हैं। लोक अभियोजक बनने पर बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, जयपुर डिस्कॉम के जेईएन यूसुफ खान, एडवोकेट हसीन खान,, गोविंद सोनी, सुभाष दायमा, संजय यादव, अहसान खान, देवा व इस्लामुद्दीन सहित अन्य अधिवक्ताओं व शुभचिंतकों ने एडवोकेट राकेश दायमा का माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर लोक अभियोजक एडवोकेट राकेश दायमा ने कहा कि भिवाड़ी में जल्द ही एडीजे कोर्ट नियमित रूप से खुलेगा तथा बार व बेंच के बीच बेहतर तालमेल बनाकर प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
