रेवाड़ी में जानवर काटने से दसवीं के छात्र की मौत
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक अनजान जानवर के काटने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। इसके बाद अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल पर ताला जड़ दिया। इसके साथ ही अभिभावकों ने यह भी कह दिया कि वे अपने बच्चों को अब आगे से स्कूल में नहीं भेजेंगे। पूरा मामला जिले के गांव आशियाकी गौरावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक, 10वीं के कक्षा के एक छात्र की अनजान जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर जबरदस्त हंगामा किया।वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया तथा अपने बच्चों को स्कूल भेजन से साफ तौर पर मना कर दिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आशियाकी गौरावास में शुक्रवार को दसवीं कक्षा का छात्र हर्ष अपने साथियों के साथ विद्यालय के पार्क में खेल रहा था। इस दौरान हर्ष को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। इसके बारे में छात्र ने शिक्षकों को जानकारी दी।शिक्षकों की सूचना के पश्चात अभिभावकों ने छात्र को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार को छात्र की पीजीआइ में मौत हो गई।