” भाभी जी घर हैं’ सीरियल में मलखान का किरदार अदा करने वाले एक्टर दिपेश भान का निधन
नई दिल्ली, जेएनएन। भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दिपेश भान का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार दिपेश क्रिकेट खेल रहे और अचानक गिर गए मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर मलखान के फैंस के बीच शोक की लहर है। टीवी जगत के कलाकार भी इस हादस से सदमे में हैं।
दिपेश भान के निधन की पुष्टि भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने भी की है। उन्होंने कहा कि हां अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे, मुझे कुछ नहीं बोलना क्योंकि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं। इसके साथ ही कविता कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- वो एफआईआर शो के अहम सदस्य थे, वो बहुत ही हेल्दी थे। उन्होंने कभी ना शराब पी और ना ही सिगरेट को हाथ लगाया। बता दें कि बिते साल की दिपेश ने अपनी मां को खोया है।
आपको बता दें कि दीपेश भान आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में नजर आए थे लेकिन जितनी लोकप्रियता उन्हें ‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल से मिली, उतनी किसी दूसरे काम ने नहीं दी। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग के गुर सीखे थे। उन्हें जो भी किरदार मिला, अपनी अदाकारी से वह उसमें जान फूंक देते थे।