डिस्कॉम ने बिजली जमा नहीं करने वाले 22 बकायादारों के काटे कनेक्शन
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। जयपुर डिस्कॉम ने बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम भिवाड़ी के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को चलाए गए सघन अभियान के दौरान 22 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए, जिनमें फ्लैट, दुकान, कालोनी, लघु उद्योग के कनेक्शन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता एससी महावर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में कनिष्ठ अभियंता लाखनसिंह ने 8, लोकेश गुप्ता ने 6, खुशबू कुमारी ने 6 व बंटू सिंह ने दो कनेक्शन काटे हैं। एईएन सुमित चौधरी ने बताया कि किराए की कॉलोनी के कनेक्शन पोल से तार हटाकर एवं लघु उद्योग के ट्रांसफार्मर से फ्यूज हटाकर कनेक्शन काटे गए हैं। उक्त अभियान एक अगस्त तक जारी रहेगा और सभी कनिष्ठ अभियंताओं को प्रतिदिन दस कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को काटे गए 22 कनेक्शन में से 14 उपभोक्ताओं का बकाया भुगतान शाम तक ऑनलाइन व चेक के माध्यम से प्राप्त होने पर उनके कनेक्शन को पुनः जोड़कर विद्युत आपूर्ति चालू की गई है।

फोटो केप्शन- बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटते डिस्कॉमकर्मी।