त्रेहान अपना घर के विवांता रेसिडेंसी में रोपे 111 पौधे
विवांता रेसिडेंसी में रोपे 111 पौधे
भिवाड़ी। त्रेहान अपना घर प्राइवेट लिमिटेड के विवांता रेसीडेन्सी में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया, जिसमें 111 पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डवलपमेंट अथॉरिटी ( बीडा) के सीईओ रोहताश सिंह तोमर ने किया। तोमर ने पौधरोपण कर आमजन को स्वच्छ भिवाड़ी का सन्देश दिया। इस मौके पर बीडा के एक्सईएन अशोक मदान व वरिष्ठ लेखाधिकारी देवकीनंदन समेत कई गणमान्य लोगों ने भी पौधे लगाए। इस आयोजन में त्रेहान ग्रुप के डायरेक्टर देवाशीष नय्यर समेत समस्त स्टाफ व सोसायटी निवासी मौजूद थे। देवाशीष नैयर ने कहा कि सोसायटी के सभी सदस्यो को साथ लेकर पौधरोपण कार्यक्रम को इस संकल्प के साथ आगे बढा रहे है कि हम पेड पौधे लगाकर वातावरण एवम अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित बनाये। सोसायटी सदस्यो ने सामूहिक रूप से कहा वे अपनी सोसायटी एवं भिवाड़ी के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यहाँ के निवासियों को प्रेरित करेंगे।
