♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भिवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड पकड़े 12 डंफर पर लगाया 11.39 लाख जुर्माना

 

एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी पुलिस ने परिवहन विभाग व खनिज विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 12 डंफर जब्त कर 11.39 लाख जुर्माना लगाया गया है। हरियाणा के नूंह जिले के टॉवडू क्षेत्र में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंफर से कुचलकर हत्या करने के मामले के बाद राजस्थान सरकार ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस-प्रशासन को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि भिवाड़ी एएसपी विपिन शर्मा व डीएसपी जसवीर मीणा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था। परिवहन व खनिज विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पुलिस टीमों ने गुरुवार देर रात चलाए गए अभियान के दौरान किशनगढ़बॉस में एक, टपूकड़ा में पांच व भिवाड़ी में छह डंफर जब्त किया है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग व खनिज विभाग की टीम को मौके पर  डंफरों को जब्त किया गया।  जब्त किए गए डंफरों को किशनगढ़बॉस, भिवाड़ी फेज थर्ड व टपूकड़ा थाने के सामने खड़ा करवाया गया है। पुलिस टीम में एएसपी विपिन शर्मा, डीएसपी जसवीर मीणा, परिवहन उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, खनिज विभाग के फोरमैन गोपालचन्द्र, भिवाड़ी एसएचओ करणीसिंह, भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह, टपूकड़ा एसएचओ राजकुमार मीणा व किशनगढ़बॉस एसएचओ अमित चौधरी शामिल थे।  पुलिस-प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं व डंफर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। खनिज विभाग के गोपालचंद्र ने गलत रवन्ना होने पर किशनगढ़बॉस, टपूकड़ा व भिवाड़ी में पकड़े गए पांच डंफरों पर 6 लाख तेरह हजार 960 रुपए जुर्माना लगाया है। डीटीओ आदर्श सिंह राघव ने बताया कि उनके विभाग की तरफ से ओवरलोड डंफरों पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  यहां बता दें कि बानसूर व कोटपूतली क्षेत्र से ओवरलोड पत्थर भरकर एनएच 48 की बजाए किशनगढ़बॉस, तिजारा व भिवाड़ी होते हुए हरियाणा सीमा में रात के वक़्त दाखिल होते हैं, जिससे पकड़ में नहीं आ सकें। इनके आगे खनन माफिया से जुड़े लोग चलते हैब, जिससे डंफर चालकों को पुलिस व परिवहन विभाग की लोकेशन पता चल जाती है और रास्ता बदलकर डंफर हरियाणा सीमा में चले जाते हैं।
भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने के बाहर खड़े डंफर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129