चौपानकी पुलिस को देखकर भागे एटीएम हैक करने वाले युवक, पावर बाईक फिसलने से एक युवक घायल, दूसरा फरार
भिवाड़ी। चौपानकी थाना क्षेत्र में पॉवर बाईक लेकर वारदात की फिराक में आये पलवल जिले के दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन बाईक फिसलने से एक युवक घायल हो गया जबकि पीछे बैठा युवक भागने में कामयाब हो गया। चौपानकी थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश रैकी कर वारदात को अंजाम देने वाले हैं। गन्धोला मोड़ के पास पुलिस ने सारेकलां की तरफ से आने वाली मोटरसाइकिलों की जांच करना शुरू किया, तभी केटीएम बाईक पर आए दो युवकों को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बाईक की गति तेज कर दिया, जिससे अनियंत्रित होकर बाईक से नीचे गिर गए, जिससे बाईक चलाने वाला पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के सांपनकी निवासी शाहरुख के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं बाईक के पीछे बैठा पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के धिरनकी निवासी जाहिद मेव भाग गया। पुलिस को तलाशी के दौरान शाहरुख के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एटीएम तोड़ने में काम आने वाला लोहे का औजार बरामद हुआ। पुलिस ने घायल शाहरुख को भिवाड़ी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया। चौपानकी पुलिस अलवर में ईलाज करवाकर आरोपी को थाने पर लेकर आई है और उससे पूछताछ ओर रही है। पुलिस फरार हुए जाहिद मेव की तलाश कर रही है।
