♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारत में लांच हुआ Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप, स्टूडेंट्स के लिए है उपयोगी

Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया है। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इस लैपटॉप का निर्माण कॉलेज के विद्यार्थियों को केंद्र में रखते हुए किया है। इसलिए कंपनी अपने इस लैपटॉप का प्रचार भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कर रही है।

इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटेल प्रोसेसर के अलावा Windows 11 Home ओएस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 14 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। तो वहीं 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Infinix InBook X1 Neo के फीचर्स
डिस्प्ले- इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1,080 × 1,920 पिक्सल के resolution पर Full HD डिस्प्ले मिलता है।
प्रोसेसर- कंपनी ने इसमें Intel Celeron quad core N5100 प्रोसेसर लगाया है।
रैम और मेमोरी- इसमें 8 GB की LPDDR4X रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा- वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में HD वेबकेम लगा हुआ मिलता है। लैपटॉप के कैमरे में डुअल स्टार लाइट फ्लैश का फीचर भी मिलता है।
बैटरी – infinix ने 50 Wh की लैपटॉप में बैटरी दी है। इसके साथ लैपटॉप में 45 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया है।
अन्य फीचर्स- इस लैपटॉप की 14.8 mm मोटाई है और वजन 1. 24 किलो ग्राम है। इसके अलावा इसमें दो माइक्रोफोन के साथ DTS audio प्रोसेसिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने लैपटॉप की Aluminium Alloy Metal बॉडी बनाई है। यह लैपटॉप ब्लू और सिल्वर कलर के साथ बाज़ार में उतरेगा।
Infinix InBook X1 Neo की कीमत
Infinix InBook X1 Neo की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है। यह 21 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129