रोटरी क्लब भिवाड़ी की नई कार्यकारिणी का गठन, अध्यक्ष सरजीत यादव, सचिव हरीश पालीवाल व नरेंद्र गोयल ने ली शपथ
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। रोटरी क्लब भिवाड़ी का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया। समारोह में अध्यक्ष सरजीत यादव को पूर्व अध्यक्ष आरके भारद्वाज ने कोलर पहनाकर जिम्मेवारी दी। इसके अलावा हरीश पालीवाल ने सचिव और नरेंद्र गोयल ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला जबकि मोहन गुप्ता, वीना यादव और राजू जैलदार को उपाध्यक्ष पद एवं एडवोकेट अजय अग्रवाल को सह सचिव पदभार की जिम्मेवारी दी गई। 8सके साथ ही 11 सदस्यों ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की। अलवर से आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट पवन खंडेलवाल ने नई टीम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का रोटरी चार्टर अध्यक्ष आरसी जैन ने स्वागत किया। रोटरी इंस्टोलेशन में पहली बार 12 सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन में पीएचएफ के डोनेशन चेक पूर्व गवर्नर हरीश गौड को दिए
इस मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएस ग्रुप चेयरमैन डॉक्टर ओपी यादव ने रोटरी क्लब में घोषणा कि की जो बच्चे पढ़ने में सक्षम है और अपनी शिक्षा का खर्चा नहीं उठा सकते हैं। रोटरी क्लब भिवाड़ी की तरफ से हर वर्ष 5 बच्चे जब तक वह चाहेंगे आरपीएस ग्रुप में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। मंच संचालन बृजमोहन अग्रवाल और अर्चना नाकरा ने किया। इस मौके पर क्लब स्मारिका का विमोचन रोटेरियन किया गया। सभी संस्थाओं से आए हुए पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष सरजीत यादव ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और सभी सदस्य और मेहमानों का आभार जताया। इस मौके पर असिस्टेंट गवर्नर डॉ सुरेश अग्रवाल पूर्व गवर्नर हरीश गौड़, डॉक्टर आर सी वर्मा जे॰ कालरा, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, संजय गुलाटी, विपल कपूर, राकेश अग्रवाल, इंद्रपाल शर्मा, एस के गोयल, सत्येंद्र चौहान, प्रवीण लांबा, मुकेश शर्मा, विवेक जिंदल, रामप्रकाश गर्ग, योगेश जैन, सुनील यादव, गोविंद चांदना, संजय खन्ना, अजय अग्रवाल आदि रोटेरियन परिवार सहित मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक अशोक वासुदेव थे।