सऊदी अरब के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन मुश्किल में फंसे, क्राउन प्रिंस ने अमेरिकी पत्रकार शिरीन अबू अक़लेह की हत्या का उठाया मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के दौरान पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या का मुद्दा उठाया।जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या पर अमेरिका की ओर से उठाए गए सवाल सऊदी अरब के शाही परिवार के लिए असहज करने वाले रहे है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान सऊदी अरब को ख़राब मानवाधिकार रिकॉर्ड के चलते अलग-थलग करने की क़सम खाने वाले जो बाइडन अब संबंधों को मज़बूत करने के लिए सऊदी अरब पहुँचे हैं। क्राउन प्रिंस के साथ जो बाइडन की मुलाक़ात क़रीब तीन घंटे चली, जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि साल 2018 में पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या उनके और अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन यह भी कहा कि दोनों देश अन्य मुद्दों पर समझौते पर पहुँचे हैं। तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जमाल ख़शोज्जी की हत्या कर दी गई थी। उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस का बड़ा आलोचक माना जाता था। ऐसे में जो बाइडन की सऊदी अरब की यात्रा को लेकर काफ़ी आलोचना हुई है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हत्या को मंज़ूरी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने हमेशा आरोपों से इनकार किया है और इसके लिए कुछ सऊदी एजेंटों को दोषी ठहराया है। क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बाइडन ने कहा, “इस बैठक में ख़शोज्जी की हत्या का मुद्दा मैंने प्रमुखता से उठाया है और साफ़ किया है कि मैं उस समय इसके बारे में क्या सोचता था और अब इस बारे में क्या सोचता हूँ।” जो बाइडन ने कहा, “मैंने बहुत साफ़ तौर पर कहा है। एक अमेरिकी राष्ट्रपति का मानवाधिकार के मुद्दे पर चुप रहना इस बात को नकारता है कि हम कौन हैं और मैं कौन हूँ. मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा।”
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ जो बाइडन ने कहा कि क्राउन प्रिंस ने दावा किया कि ख़ाशोज्जी कि मौत के लिए वह व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार नहीं थे।
बैठक के दौरान क्राउन प्रिंस ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुनिया में कहीं भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि साल 2018 में जब ख़ाशोज्जी की हत्या हुई उस साल कई जगहों पर पत्रकार मारे गए थे। अल अरबिया के मुताबिक़ एक अधिकारी ने बताया कि क्राउन प्रिंस ने बैठक में इराक़ में अबू गुरैब और दूसरों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका ने भी ग़लतियां की हैं। बाइडन से मुलाक़ात के दौरान क्राउन प्रिंस ने अमेरिकी पत्रकार शिरीन अबू अक़लेह की हत्या का भी ज़िक्र किया और पूछा कि अमेरिका और अन्य देशों ने इस संबंध में क्या किया है।