एनसीआर टाईम्स, अलवर। अलवर पुलिस ने 50 लाख की फिरौती के लिए दूध भंडार पर फायरिंग करने के आरोपी चांदराम गुर्जर गैंग के बदमाश मोहित व ओमबीर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व बाईक जब्त किया है। अलवर जेल में शिफ्ट होने के लिए भोंडसी जेल में बंद मोहित डांडी व नवीन गुर्जर के कहने पर धीरज जांगड़ा उर्फ शूटर व ओमबीर उर्फ बाबा जाट ने फायरिंग किया था।
अलवर जिला पुलिस ने बताया कि गत 9 जुलाई को शिव कालोनी निवासी पूर्व पार्षद पूरणमल सैनी के दूध मिष्ठान भंडार पर एक युवक ने काउंटर पर मौजूद कर्मचारी बरकत को एक पर्ची दी और फ्रिज पर फायर कर बाहर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ भाग गया। पर्ची पर मोहित ( डांडी) नवीन गुर्जर धागा वाला भोंडसी जेल। 50 लाख तैयार रखें व ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। यह जो गोलियां चली हैं, सिर्फ चेतावनी है। पुलिस ने दूध भंडार के मालिक पूरणमल सैनी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
अलवर जेल में शिफ्ट होने के लिए की फायरिंग
अलवर पुलिस ने बताया कि भोंडसी जेल में बंद नवीन गुर्जर व मोहित डांडी ने धीरज जांगड़ा उर्फ शूटर के साथ मिलकर रची थी। गत पांच जुलाई को धीरज जांगड़ा उर्फ शूटर भोंडसी जेल में नवीन गुर्जर व मोहित डांडी से मिलने गया था। नवीन गुर्जर व मोहित डांडी ने धीरज जांगड़ा उर्फ शूटर को बताया कि भोंडसी जेल प्रशासन जेल की सख्ती के कारण हम अलवर जेल में जाना चाहते है। इसलिए धीरज को निर्देश दिया कि अलवर शहर में फ़िरौती व फायरिंग की घटना को अंजाम दें, जिससे उन्हें अलवर जेल में भेज दिया जाए। भोंडसी जेल से बाहर आकर धीरज जांगड़ा ने अपने साथी ओमबीर जाट उर्फ उर्फ बाबा जाट के साथ मिलकर 9 जुलाई को सुबह 11 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर अलवर आये और फायरिंग करने के बाद रेवाड़ी रवाना हो गए।
हरिद्वार, दिल्ली व रेवाड़ी में दी दबिश
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकाबन्दी करवाकर बदमाशों की तलाश की गई लेकिन हाथ खाली रहे। इसके बाद अलवर एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अलवर शहर, चिकानी, डहरा- शाहपुर, तिजारा, भिवाडी, भोंडसी, गुरुग्राम, रेवाड़ी व दिल्ली आदि स्थानों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उधर डीएसपी अलवर उत्तर आदित्य पुनिया, शिवाजी पार्क एसएचओ राम निवास ने भोंडसी जेल जाकर नवीन गुर्जर व मोहित डांडी से पूछताछ किया तो पता चला कि उनके कहने पर नवीन गुर्जर धीरज जांगड़ा व ओमबीर उर्फ बाबा जाट ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने हरिद्वार, दिल्ली व रेवाडी मे विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर उनके घरों को चिन्हित किया तथा उनके छिपने के स्थानों व उनके परिजनों पर नज़र रखी।
बदमाशों के सुराग के लिए एनसीआर की कालोनियों में पैदल घूमे डीएसपी
डीएसपी आदित्य पूनिया ने एनसीआर की कालोनियों में पैदल घूमकर बदमाशों से संबधित काफी सूचनाएं एकत्रित की। अलवर पुलिस ने 14 जुलाई को कानिस्टेबल सुरेंद्र से सूचना मिलने के बाद रेवाडी- अलवर सीमा पर ग्राम पावटी प्राणपुरा के समीप साबी नदी से रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर निवासी धीरज जांगड़ा उर्फ शूटर (19) पुत्र मनोज कुमार खाती व जाटूवास निवासी ओमबीर पुत्र बाबा जाट (20) पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से .32 इंच बोर की एल पिस्टल मय दो कारतूस व स्प्लेंडर बाईक बरामद किया है। आरोपी धीरज के खिलाफ रेवाड़ी में चार व ओमबीर के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
