कार्यशाला में बताए साईबर फ्रॉड से बचाव के तरीके
एनसीआर टाईम्स, जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग Information Technology & Communication Department की ओर से गुरूवार को टेक्नो हब जयपुर में साइबर सुरक्षा Cyber Security विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें साइबर सुरक्षा के क्षेत्र से जुड़े 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता Ashish Gupta ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में Sharat Kaviraj शरत कविराज, आईजी एससीआरबी IG SCRB ने साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए आईस्टार्ट राजस्थान को बधाई दी। उन्होंने नेटवर्क उपकरणों की कमजोरियों और साइबर सुरक्षा खतरों को कम करने के सम्बंध में विचार व्यक्त किए।
आईटी विशेषज्ञ समीर दत्त ने अपराध जांच से जुड़ी तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी और सोशल मीडिया अपराधों पर जागरूकता, साइबर बुलिंग, हैकिंग, फिशिंग, क्लोनिंग डेटा चोरी और ग्रूमिंग सहित अन्य साइबर खतरों पर चर्चा की गई।
समापन सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता ने साइबर सुरक्षा के लिए विषय विशेषज्ञों, स्टार्टअप्स और अन्य लोगों से नवीनतम साइबर सुरक्षा परिदृश्य, प्रवृत्तियों और खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।