उद्यमी सुदृढ़ अर्थव्यवस्था और खुशहाल राजस्थान के निर्माण के लिए कार्य करें
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री युवा इकाई का समारोह आयोजित
एनसीआर टाईम्स, जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और खुशहाल राजस्थान के निर्माण के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के साथ नवाचार अपनाते हुए युवा स्टार्ट अप्स के लिए वातावरण बनाए जाने का आह्वान किया है ।
राज्यपाल मिश्र मेरिएट होटल में वाणिज्य एवं उद्योग संगठन ‘फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री’ (फोर्टी) युवा इकाई के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यों में तीव्र औद्योगिक विकास से ही देश की आर्थिक प्रगति को गति मिलती है। उन्होंने ऐसा औद्योगिक माहौल तैयार करने पर बल दिया जिससे ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं के लिए कौशल विकास, क्षमता संवर्द्धन, उद्यमिता और रोजगार के भरपूर अवसर सृजित हो सकें।
राज्यपाल ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों में गुणवत्ता वृद्धि, अच्छी पैकेजिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रभावी विपणन पर बल दिया जाए, तो भारत निश्चित ही विश्व का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन कर उभरेगा। उन्होने महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि स्थानीय महिलाओं के बनाए उत्पादों को डिजिटल तकनीक के जरिए कैसे विश्व बाजार तक पहुंचाया जाए और कैसे महिला उद्यमिता को हर स्तर पर बढ़ावा मिले इसके लिए कार्य किया जाए।
राज्यपाल मिश्र ने कोविड के दौर से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए आर्थिक राष्ट्रवाद पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अर्थतंत्र, श्रमशक्ति और पूंजी-निर्माण पर घरेलू नियंत्रण इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लघु, अति लघु तथा मध्यम उद्योगों के विकास से ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को आधुनिक बनाते हुए वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रभावी प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फोर्टी सहित वाणिज्यिक संगठनों को परम्परागत रूप से हस्तशिल्प से जुड़े गांवों को सूचीबद्ध कर यहां के स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने की पहल करनी चाहिए।
आरम्भ में राज्यपाल मिश्र ने कार्यक्रम में संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक रवीन्द्र उपाध्याय ने कार्यक्रम में समधुर प्रस्तुति दी। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अपने संबोधन मे संगठन की सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में फोर्टी युवा इकाई के राज्य अध्यक्ष धीरेंद्र राघव सहित संस्था के पदाधिकारी, उद्यमी तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।
——-