कोटकासिम के बघाना में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाईक ज़ब्त
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी पुलिस जिले की कोटकासिम थाना पुलिस ने बघाना गांव में हुई फायरिंग के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाईक जब्त किया है। कोटकासिम एसएचओ महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि बघाना गांव निवासी ओमप्रकाश जाट ने गत 7 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह दी बघाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में सहायक व्यस्थापक है। गत एक अप्रैल को समिति के व्यस्थापक पर फायरिंग कर साढ़े दस-ग्यारह लाख की लूट हुई थी औऱ सूचना मिलने के बाद वह भी मौक़े पर गया था। इस वक़्त लूट के आरोपी जमानत पर बाहर आये हुए हैं और उसे पिछले सात दिन से धमकियां दे रहे हैं। गत 6 जुलाई को आरोपियों ने मेरे घर पर जाकर हमला किया व मुझे तथा मेरे ताऊ के लड़के जयप्रकाश को जान से मारने की धमकी दी। कोटकासिम पुलिस थाने में रिपोर्ट देने व एसएचओ को घटना की जानकारी देने के बावजूद बदमाशों ने 7 जुलाई को उसके घर पर व उसके ताऊ के घर पर फायरिंग किया। एक गोली मेरे घर पर आए मामा के लड़के मुंडावर के बीजवाड़ चौहान निवासी विजयप्रकाश के पैर पर लगी। ओमप्रकाश ने बताया कि एक हमलावर बघाना निवासी रवि उर्फ पीपावाला है तथा रेकी करने वाला अमित उर्फ मास है, जिसने मेरे व ताऊ के लड़के के घर के कई चक्कर लगाए तथा हमलावरों को पल-पल की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया औए मंगलवार को बघाना निवासी रविंद्र उर्फ रवि उर्फ पीपावाला व जाटूवास निवासी मोहित उर्फ प्रधान मेघवाल को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाईक को जब्त कर लिया। रवि के खिलाफ पांच व मोहित के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।