♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान को बनाया जाएगा निवेश धारा, इन्वेस्ट राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा एमओयूज करें जिला कलेक्टर

एनसीआर टाईम्स, जयपुर। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने सोमवार को उद्योग, रीको, बीआईपी, खादी, रुडा, आरएफसी, बुनकर संघ सहित सम्बन्धित विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे  आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।उद्योग भवन में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य वीनू गुप्ता, बीआईपी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा, रीको प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते, आयुक्त विभागीय जांच वीणा प्रधान, राजस्थान हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की चेयरमैन मनीषा अरोड़ा, खादी बोर्ड सचिव श्रीमूलचंद, तूलिका, नलिनी कठोतिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।उद्योग मंत्री ने बुनकर संघ, रूड़ा और खादी बोर्ड की स्टॉल्स प्रदेश में लगने वाले विभिन्न मेलों में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल संबन्धित उत्पाद आमजन को रियायती दरों पर मिल सकेगा और विभागों की भी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों से संपर्क कर मांग के अनुसार उत्पाद बनाने के निर्देश दिए। रावत ने प्रदेश में 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी (सीतापुरा) में आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा एमओयूज के लिए सभी जिला कलेक्टरों से बात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में वे स्वयं भी जल्द ही वीसी के माध्यम से कलेक्टर्स से बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी प्रकार के निवेश को प्रदेश में लाकर राजस्थान को निवेशधरा बनाने की कोशिश कर रही है। उद्योग मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निवेशकों से संपर्क करने और किसी भी तरह की आने वाली समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश में भरपूर निवेश भी आएगा।

जयपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेतीं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129