शाहजहांपुर में हुई युवक की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, बेटे से रंजिश में ली पिता की जान
एनसीआर टाईम्स, नीमराना। भिवाड़ी पुलिस ने शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के रामसिंहपुरा गांव में हुई एक युवक की हत्या के प्रकरण में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक का अपहरण कर जान से मारकर सबूत मिटाने के आशय से शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया था लेकिन पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं अथक प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि को मुंडावर तहसील के रामसिंहपुरा निवासी समन देवी पत्नी लालाराम खाती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 28 जून को वह और उसका पति अपने गुवाड़े मे सो रहे थे। रात करीब साढ़े दस-ग्यारह बजे तीन-चार लोग दीवार फांदकर आये और उनके साथ मारपीट क़िया, जिससे वह बेहोश हो गई तथा वे लोग उसके पति को उठाकर भाग गए। उसने हरिओम, जोनी, साहिल व विजय पर शक जताते हुए कहा कि रामसिंहपुरा निवासीL रिशाल पुत्र जगराम जाट ने एक दिन पहले उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया और आसपास के थानों में अपहर्ता की तलाश शुरू किया तो पता चला कि रेवाड़ी जीआरपी ने रेलवे लाईन के पास लालाराम की लाश मिलने पर मामला दर्ज किया था। एसएचओ ने बताया कि 28 जून की रात को आरोपियों ने सोते वक्त लालाराम का अपहरण कर लिया था और हत्या कर उसकी लाश को भालकी मांजरा के पास रेलवे ट्रैक की डाउन लाईन पर पटक कर फरार हो गए थे। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी लालाराम के पुत्र से रंजिश रखते थे, जिसकी वजह से लालाराम का अपहरण कर हत्या कर दिया। पुलिस हत्या के आरोपी रामसिंहपुरा निवासी हरिओम उर्फ बाबा पुत्र शमशेर व हकीकत उर्फ डीके पुत्र लालाराम तथा
योगेश उर्फ योगी पुत्र हरि प्रसाद व सचिन उर्फ रावण पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।