♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसीएस पीएचईडी की अध्यक्षता में 33वीं एसएलएसएससी की बैठक कल, 10 हजार 358 करोड़ रूपए के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

एनसीआर टाईम्स, जयपुर। जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को 33 वीं राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली एसएलएसएससी की इस बैठक में 10 हजार 358 करोड़ रूपए के 20 प्रस्तावों को प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी।
33वीं एसएलएसएससी में जेजेएम के तहत 9268 करोड़ रूपए की दो वृहद परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे जाएंगे। इन वृहद परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में करीब 2 लाख 92 हजार हर घर जल कनेक्शन दिए जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा 1090 करोड़ रूपए के 454  नई लघु परियोजनाओं (ओटीएमपी) के प्रस्ताव रखे जाएंगे जिनके माध्यम से 1 लाख 32 हजार घरों को नल कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक मनोज साहू सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले 3 जून को प्रस्तावित एसएलएसएससी की बैठक के टलने से जल जीवन मिशन के नए प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिल पाई थी और मिशन के कार्य की गति धीमी पड़ रही थी। 33वीं एसएलएसएससी में 20 नए प्रस्तावों को मंजूरी से करीब सवा 4 लाख घर नल के माध्यम से जल कनेक्शन से जुड़ पाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129