♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फिल्में फ्लॉप होने के सवाल पर बोले वरुण धवन, ‘ कभी जीरो पर आउट होते थे सचिन तेंदुलकरबा

बॉलीवुड के नए दौर के सितारों की जब बात होती है तो वरुण धवन का नाम ज़रूर आता है। हाल ही में वरुण की फ़िल्म ‘जुग-जुग जियो’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म में वरुण के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे नज़र आ रहे हैं।
कोरोना काल के दौरान काफी वक्त तक फ़िल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया गया। अब दर्शक धीरे-धीरे थियेटरों का रुख कर रहे हैं, ऐसे में वरुण धवन भी अपनी फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित है।
वरुण धवन ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में अपने करियर में आए उतार चढ़ाव और निजी ज़िंदगी के बारे में सवालों का खुलकर जवाब दिया है।
वरुण कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान लोगों की आदत में बदलाव आया था, अब लोग एक बार फिर थियेटर में फ़िल्में देखना शुरू कर चुके हैं। वरुण का कहना है, ”थियेटर कभी कहीं गए नहीं, कोविड की वजह से एक आदत थी जो बदल गई थी। हम लोगों ने सुपरमार्केट जाना बंद कर दिया था, बाहर जाना भी बंद कर दिया गया था. तो अब वो आदत फिर से शुरू हो रही है। ये धीरे-धीरे होगा, अच्छी फ़िल्मों के साथ होगा।”
वरुण कहते हैं कि जब कुछ फ्लॉप फ़िल्मों के आने के बाद उनका सही समय नहीं चल रहा था तब भी उनके आसपास के लोगों का नज़रिया उनके लिए कुछ ख़ास नहीं बदला था, लेकिन वो ये ज़रूर कहते हैं कि ‘कलंक’ के रिलीज़ होने के बाद उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन से मिले मेहनताने को वापस करने की पेशकश की थी।
वरुण धवन बताते हैं, ‘लोगों का नज़रिया उतना नहीं बदला, आप स्ट्रीट डांसर की भी बात करें तो प्रोड्यूसर ने आराम से पैसे बना लिए थे। यहां तक की जब कलंक रिलीज़ हुई थी तो मैंने अपना मेहनताना वापस करने की पेशकश की थी लेकिन ज़ाहिर है कि धर्मा प्रोडक्शन ने ऐसा करने से मना कर दिया, लेकिन ये सब चीज़ें ख़राब से ज़्यादा कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं।’

अक्टूबर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर जैसी फ़िल्में दे चुके वरुण धवन को कई बार फ्लॉप फ़िल्मों का सामना करना पड़ा है। करियर में इस तरह की नाकामी का मुक़ाबला वो कैसे करते हैं, इस सवाल के जवाब में वरुण धवन बताते हैं कि किस तरह शाहरुख़ ख़ान, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स ने उन्हें समझाया था. वो कहते हैं, ”फेल होने के साथ डील करना कोई नई चीज़ नहीं हो सकती। सचिन तेंदुलकर भी कभी कभी ज़ीरो पर आउट तो होते ही थे। आप लोगों को देखकर सीखते हैं। मैंने पहले एक दो बार थोड़ा इमोशनली इन चीज़ों को ले लिया था। मुझे उस दौरान मेरे सीनियर्स के फोन आए। शाहरुख सर, अजय देवगन सर, अनिल सर लोगों ने मुझे फोन किया था और बोला था कि जो हो गया वो हो गया। आगे बढ़ो, काम करो. जब अचानक रात के एक बजे आपका सीनियर आपको फोन करता है और कहता है कि आगे बढ़ते रहो तो अच्छा लगता है।”

अपने निजी ज़िंदगी के बारे में वरुण धवन कहते हैं कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि उनका और उनकी पत्नी का रिश्ता अब पहले से बदल गया है। पिछले साल ही वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड जगत से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे. वरुण बताते हैं, ”नताशा को मैंने कई बार प्रपोज़ किया था. कई बार मैं नाकाम रहा लेकिन बाद में हमारी शादी हो गई। मुझे लगता है कि हमारे समाज में शादी को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर रख दिया गया है. बहुत सिंपल रखना चाहिए। मुझे अभी भी लगता है कि वो गर्ल फ्रेंड है, ऐसा लगता ही नहीं कि शादी हो गई है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129