सात दिन में एसीबी में करें रिश्वत मांगने की शिकायत, जल्द होगी कार्रवाई
भिवाड़ी। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए ) हॉल में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरह एसीबी ने आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शिकायत का सिस्टम आसान किया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप के जरिए भी सूचना शेयर कर सकता है। इसकी पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। किसी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में सबसे अहम भूमिका परिवादी द्वारा की गई शिकायत की होती है, यदि एसीबी को शिकायत ही नहीं मिलेगी तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कैसे होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना किसी से डरे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ एसीबी को शिकायतें दें।
इस दौरान उन्होंने एसीबी के टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किए। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपसे रिश्वत मांगता है तो 7 दिन के अंदर इसकी सूचना एसीबी को दें। आपके एक सामान्य कॉल पर भी खुद आपसे एसीबी के अधिकारी संपर्क करेंगे। यदि आप शिकायत देने स्वयं नहीं जा सकते तो एसीबी अधिकारी आप तक पहुंचेंगे। विभागों में दलालों के जरिए चल रहे भ्रष्टाचार, सरप्राइज चेकिंग, आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग की भी सूचना दी जा सकती है। ट्रैप कराने वाले परिवादी का काम प्राथमिकता के तौर पर एसीबी कराती है। ट्रैप की राशि रिटर्न कराने में अब एसीबी अपने फंड के जरिए 7 से 8 दिन में रकम परिवादी को लौटा देती है। अलवर में तत्कालीन जिला कलेक्टर सहित बड़े अफसरों के खिलाफ हुई कार्रवाई ने साबित कर दिया है एसीबी बड़ी मछलियां भी पकड़ती है।