कुल्लू में खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 16 की मौत, कई घायल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुल्लू जिले में यात्रियों से भरी बस HP 30 A 0646 जंगला गांव के पास खाई (Bus Accident) में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण है कि मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से भरी ये बस कुल्लू से सेंज घाटी की ओर जा रही थी और जंगला में हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। यह बस सेंज घाटी के शेंशर से सेंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकालने का कार्य कर रही है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चीख-पुकार सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीण
सुबह सवेरे जंगला गांव के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि बस हादसे का शिकार हो गई। बस ऊपर वाली सड़क से दूसरी सड़क में जा पहुंची है। आठ शवों में से एक स्कूली छात्रा का शव भी शामिल है। अभी बस के अंदर शवों को निकालने का कार्य किया जा रहा है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।