रेवाड़ी में बदमाशों ने व्यवसायी के घर डाली डकैती
Rewari: शहर के बावल रोड निवासी व्यवसायी दीवान चंद जैन के घर में घुसकर पांच-छह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश रविवार-सोमवार की रात लगभग ढाई बजे गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे तथा लाखों के गहने व छह-सात हजार की नकदी लेकर चंपत हो गए। जैन का घर शहर के व्यस्त राजीव चौक व जैन मंदिर के पास स्थित है। घटनास्थल सेक्टर 3 पुलिस चौकी भी घर से मात्र 200 मीटर दूर है।
जैन के अनुसार चेहरे पर नकाब लगाए हुए कुछ लोग मध्य रात्रि के बाद घर में घुसे। आते ही उन्होंने सख्त लहजे में बिस्तर से नहीं उठने की चेतावनी दी। बदमाशों ने कहा कि वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। वह केवल सोना, चांदी व नगदी के लिए आए हैं। उनकी पत्नी ने अपने गहने उतार कर बदमाशों को दे दिए। नकाबपोशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर खुद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी बुलाए गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच जारी है। शहर में हुई इस घटना से लोगों में दहशत है। पिछले कुछ महीने के दौरान ही यह दूसरी ऐसी बड़ी घटना है जब घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।