रेवाड़ी में लिंक भेजकर खाते से निकाले 2.28 लाख रुपए
Rewari. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साईबर ठगी का नया मामला सामने आया है। जिले के हांसाका निवासी एक युवक के तीन बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक कोरियर कंपनी का अधिकारी बनकर दो लाख 28 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का पता लगने ही युवक ने तुरंत ही साइबर हेल्पलाइन पर मामले की सूचना दी। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हांसाका गांव निवासी योगेंद्र कुमार वर्मा ने कहा है कि उनका एक्सिस बैंक से एक क्रेडिट कार्ड आना था। दो जुलाई को एक्सिस बैंक से उनके पास कोरियर के नहीं पहुंचने का मैसेज आया। उन्होंने इंटरनेट से कुरियर कंपनी के कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर लेकर बात की। बात करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और मोबाइल पर एक लिक भेजा। आरोपित ने लिक खोलकर दो रुपये भरकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। उन्होंने लिक खोल कर दो रुपये, मोबाइल नंबर व बैंक का नाम भर दिया। लिक बहुत धीरे चलने के कारण उन्हें संदेह हुआ तो काल काट दी। काल काटने के बाद उनके बैंक खातों से पैसे कटने शुरू हो गए। उनके तीनों बैंक खाते पेटीएम वालेट से जुड़े हुए थे। साइबर अपराधी ने स्टेट बैंक के खाते से एक लाख रुपये, एक्सिस बैंक के खाते से 90 हजार 10 रुपये व पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 38 हजार रुपये निकाल लिए। तीनों खातों से 12 ट्रांजेक्शन से यह राशि निकाली गई है। योगेंद्र ने तुरंत ही बैंकों में संपर्क कर अपने खाते बंद कराए और साइबर हेल्पलाइन-1930 पर ठगी की सूचना दी। उन्होंने मामले की शिकायत साउथ रेंज साइबर थाने में शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बैंक खातों की डिटेल भी उपलब्ध कराई है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।