रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति ने रक्तदान के साथ की नए सत्र की शुरुआत, बालाजी अस्पताल में आयोजित शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी शक्ति ने नए सत्र की शुरुआत रक्तदान शिविर का आयोजन करके किया। इससे पूर्व रोटरी शक्ति ने भिवाड़ी के चिकित्सा अधिकारी व चार्टड एकाउंटेंटस को पौधे भेंट किए।
रोटरी भिवाड़ी शक्ति की अध्यक्ष रितु भालोटिया ने बताया कि धारुहेड़ा के सेक्टर 6 स्थित बालाजी हास्पिटल व ट्रोमा सेंटर में पैराडाईज शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवाड़ी एवं एसजेएमसी ब्लड बैंक भिवाड़ी साथ मिलकर रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 51 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष आर सी जैन,क्लब पूर्व अध्यक्षा ममता अग्रवाल, इरा गुप्ता, अध्यक्षा रितू भालोटिया, कोषाध्यक्ष मीता सरावगी, मीना मोर, नीता के साथ बालाजी अस्पताल के संस्थापक डा.आकाश तिवारी व प्रीत, डा.एस बी यादव, वीरेन्द्र मिस्त्री, सविता देवी, नागमणि तिवारी, महेश साइकिलिस्ट के साथ इनरव्हील क्लब सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।