रोटरी क्लब ने घटाल के पार्क में किया पौधरोपण
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Of Bhiwadi) की ओर से शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि घटाल के एक पार्क में पीपल के 101 पौधे लगाकर उनकी देखरेख का जिम्मा लिया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब भिवाड़ी पौधरोपण के साथ-साथ उनके रखरखाव की जिम्मेवारी भी लेता है और हर वर्ष भिवाड़ी को ग्रीन भिवाड़ी-क्लीन भिवाड़ी बनाने में सहयोग करता है। इस मौके पर रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव, सचिव हरीश पालीवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोयल ,चार्टर अध्यक्ष आरसी जैन, गोपीनाथ हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, सीएस गुप्ता, पार्षद नरेंद्र खटाना ,रीको के सीनियर आरएम के के कोठारी (SRM K K Kothari) एवं रीको स्टाफ़ तथा अक्ष फाइबर से संजीव पाठक व अन्य लोग उपस्थित थे।