बीएमए ने किया चार्टर्ड अकाउंटेंटस का सम्मान
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी मैन्यूफैक्चरर्स एसोसियेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को सी.ए.दिवस मनाया गया। बीएमए के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी चार्टर्ड अकाउंटेंटस का स्वागत किया। बीएमए सचिव चौधरी.जसबीर सिंह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट का बीएमए को समय-समय पर मार्गदर्शन करने के सराहना किया। सी.ए.चार्टर्ड के पूर्व कन्वेनर सी.ए.पी.के गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंटस का नेशन बिल्डिंग में योगदान पर प्रकाश डाला। वर्तमान कन्वेनर सी.ए.आर.के.गुप्ता ने वित्तीय संस्कार के विषय पर विचार रखे। डिप्टी कन्वेनर सी.ए.प्रमुद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। बीएमए की ओर से सभी चार्टर्ड अकाउंटेंटस को सुन्दर डायरी, गुलाब का फूल व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएमए के वाईस प्रेसीडेंट नरेश अग्रवाल, ट्रेजरार कृष्णलाल ठाकुर, एक्जीक्यूटिव सेक्रेट्री विक्रम सिंह राजावत व सीए. चार्टर्ड के रोहित गुप्ता, हिमांशु सिंघल, डी.के.गोयल, एस.के.नरूका, अनिल लेखी, महेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अंकित मंगला, मनीष गोयल, रौनक गुप्ता, हुकमचंद गुप्ता, शीतल, रईस मोहम्मद, वीररापमा, केतन शर्मा व अन्य सीए. उपस्थित थे।