6 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव
एनसीआर टाईम्स, जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया है। राज्य निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई, 2022 को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई होगी। नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी 20 जुलाई को होगी तथा 22 जुलाई, 2022 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकता होने पर मतदान 6 अगस्त, 2022 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान की स्थिति में मतगणना इसी दिन होगी।