मथुरा की अनाज मंडी में आग से दुकानें जलकर खाक
एनसीआर टाईम्स, मथुरा। यहां की अनाज मंडी में बुधवार सुबह अचान आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते अनाज की हजारों बोरियां जलकर राख में तब्दील हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण आग में करीब 40 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। वहीं, दो से तीन बाइक भी इस आग की चपेट में आने के कारण जल गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। व्यापारियों का कहना है कि इस आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
दरअसल, मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र की अनाज मंडी स्थित बने डंप में रखी अनाज की सैकड़ों बोरियों में अज्ञात कारणों से बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। अनाज मंडी में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और आनन-फानन में दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से करीब दो दर्जन व्यापारियों का नुकसान हुआ है।
व्यापारियों ने किया करोड़ों के नुकसान का दावा
बताया जा रहा है कि अनाज मंडी परिसर स्थित डंप करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। महज 15 मिनट में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 40 आढ़तियों की दुकानें जलकर राख हो गई। व्यापारियों ने इस आग में करोड़ों के नुकसान का दावा किया है।