अलवर में पानी की टंकी में डूबे दो दोस्त
एनसीआर टाईम्स, अलवर। अलवर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत कैमाला गांव में श्मशान भूमि के पास बनी ग्राम पंचायत की पानी टंकी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक सागर (15) पुत्र गणेश व नितिन (16) पुत्र विनोद जाटव चचेरे भाई थे। दोनों अच्छे दोस्त थे और सोमवार दोपहर पानी की टंकी देखने गए थे, जहां सागर पैर फिसलने से टंकी में जा गिरा। उसे बचाने के लिए नितिन भी टँकी के पानी मे उतर गया लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई है। परिजनों को रात को 8 बजे घटना का पता चला तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों के शव को गांव वालों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों गरीब परिवार के बच्चे थे और उनके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। नितिन बारहवीं व सागर ग्यारहवीं में पढ़ता था। एक साथ दो बच्चों की दुखद मौत से गांव में कोहराम मच गया तथा लोग शोक में डूब गए।