अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया।अलवर, रेवाड़ी समेत एनसीआर के जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना की कमियां गिनाते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना नौजवानों और देश दोनों के लिए घातक है। अगर यह योजना चलती रही तो आने वाले 15 साल बाद देश की सेना 16 लाख से छह लाख रह जाएगी। एक तरफ चीन देश की सीमाओं में घुस बैठा है दूसरी तरफ सेना की शक्तियों को कमजोर किया जा रहा है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है ।
राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना न राष्ट्र हित में है और न नौजवानों के हित में। इस योजना का सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा के नौजवानों को होगा। जब भी सेना भर्ती होती थी हरियाणा के कम से कम 5000 नौजवान भर्ती होते थे। अग्निपथ योजना लागू होने के बाद महज 963 नौजवान ही हरियाणा से भर्ती हो पाएंगे।
पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा ने कहा कि यह अग्निपथ योजना नहीं भ्रष्ट योजना है। इस योजना को रद कराने तक आंदोलन चलाया जाएगा।