14 साल से हिट एंड रन केस में फरार आरोपी गिरफ्तार
NCR Times, भिवाड़ी। भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से वांछित पांच हज़ार के ईनामी आजाद को दस्तयाब कर एमपी पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी 14 साल से हिट एंड रन के मामले में फरार चल रहा था। डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गत रविवार को हेड कांस्टेबल मंदीप को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना के मामले में 14 साल से फरार पांच हजार का ईनामी टपूकड़ा निवासी आजाद मेव किसी काम से तिजारा आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल मंदीप मय जाब्ता तिजारा जाकर आरोपी को दस्तयाब कर ताल थाना पुलिस ले सुपुर्द कर दिया।