भिवाड़ी की अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मी कर रहे हैं आग पर काबू पाने का प्रयास
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। रीको दमकल केंद्र प्रभारी राजू ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र के फेज थर्ड के प्लाट संख्या जी- 1029 पर स्थित कनक इंसेन्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
