♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भिवाड़ी में बैंक से रुपए निकालकर जा रहे दंपत्ति पर बदमाशों ने  दिनदहाड़े फायरिंग कर फैलाई दहशत

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार व एक आरोपी फरार

भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी में गुरुवार को बदमाशों ने बैंक से दो लाख रुपये निकालकर जा रहे दंपति पर फायरिंग कर दहशत फैला दिया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी के नंगलिया निवासी राजकुमार व उसकी पत्नी रेखा रीको चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकलवाने गए थे। अलवर जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के बसई चौहान निवासी मिंटू उर्फ मीरचन्द ने अपनी पत्नी मीनू को पीएनबी में बिठा दिया और ज़्यादा रुपये निकलवाने वालों पर नजर रखने को कहा। मिंटू अपने साथी यूपी निवासी के साथ बैंक के बाहर बाईक लेकर खड़ा हो गया। जैसे राजकुमार व उसकी पत्नी दो लाख रुपए लेकर निकले, तभी मीनू ने अपने पति मिंटू को फोन कर बता दिया। रीको चौक के निकट एक निजी बैंक के सामने राजकुमार व उसकी पत्नी रेखा खड़े होकर ऑटो का इंतज़ार करने लगे, राजकुमार बाईक लेकर पहुंचे तभी मिंटू व नीरज बाईक से आये बैग छीनने की कोशिश किया लेकर लेकिन महिला से बैग छीनने में असफल रहने पर बाइक पर पीछे बैठे नीरज ने फायरिंग कर दिया और रेखा के दाएं पैर में गोली लग गई। महिला की तलाश कर पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल।में भर्ती करवाया। फ़ायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मिंटू को पकड़ लिया जबकि दो आरोप भाग गए। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह, एएसपी विपिन शर्मा, डीएसपी जसवीर मीणा व भिवाड़ी एसएचओ समेत पुलिस व क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाया और मिंटू से पूछताछ के बाद  उसकी पत्नी को पकड़ लिया लेकिन नीरज अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129