एयर कंडीशनर चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख के एसी बरामद
NCR Times Neemrana. भिवाड़ी जिला पुलिस ने डाबड़ावास गांव स्थित एक फैक्ट्री से नौ लाख रुपये के 18 एयरकंडीशनर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी जिले के अहरोद गांव निवासी दीपक यादव, महेंद्रगढ़ जिले के अटेली मंडी के कटकई निवासी नरेश कुमार व महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही निवासी सचिन हैं। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि डाबड़ावास गांव स्थित हैवल्स कंपनी के प्लांट हेड गिरीश कुमार ने गत 17 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 जून को प्लांट से 25 एसी डिस्पैच होने थे। डिप्टी मैनेजर पवन कुमार ने निरीक्षण किया तो पता चला कि 18 एयर कंडीशनर चोरी हो गए हैं। ठेकेदार के कर्मचारी दीपक, नरेश व सचिन ने अलवर के गांव पीपली निवासी गाड़ी चालक कमल सिंह के साथ मिलकर उक्त एसी चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दीपक, नरेश कि सचिन को गिरफ्तार कर लिया तो उन्होंने कमल सिंह के साथ मिलकर 15 जून की रात 18 एसी चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 एसी बरामद कर लिया है और कम्म सिंह की तलाश कर रही है।