किसान घर बैठे इस व्यापार से बन सकते हैं लखपति
खेती को हमेशा से घाटे का सौदा माना जाता रहा है। हालांकि आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे बिना ज्यादा लागत के किसान हर साल 8 से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में वर्मी कंपोस्ट यानी केचुए की खाद की डिमांड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में किसान बिना किसी अतिरिक्त लागत के वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके घर में जानवर हैं, तो आप गोबर को वर्मी कंपोस्ट खाद में बदलकर आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।
किन चीजों की होगी जरूरत
वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए आपको कहीं प्लाट या जमीन लेने की जरूरत नहीं है। किसान चाहें, तो अपने घर के आसपास की खाली जमीन पर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। अच्छा होगा कि अगर वर्मी कंपोस्ट वाली जगह को जालीदार घेरे से घेर दें, जिससे जानवर या कोई दूसरा खाद को नुकसान ना पहुंचा सके।
नहीं आएगी ज्यादा लागत