खूबसूरती में ऐश्वर्या को टक्कर दे रही है यह ईरानी मॉडल, फैशन इंडस्ट्री का है जाना पहचाना चेहरा
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कही जाने वाली महलाघा जबेरी एक ईरानी मॉडल हैं। वह भारत में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के समान दिखने के लिए भी फेमस हैं। ऐश्वर्या राय की यह हमशक्ल फैशन इंडस्ट्री की दुनिया में एक जाना माना नाम है, क्योंकि वह यूएस में भी काम करती हैं।
महलाघा ने हाल ही में अपने स्टाइलिश कान्स 2022 आउटिंग के लिए सुर्खियां बटोरीं। महलाघा जबेरी प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आ रही हैं। एक सपने की तरह दिखने वाली महलाघा ने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में दिखीं।जबेरी ने सोशल मीडिया पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जबेरी ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यहां बता दें कि इससे पहले मंदना करीमी सहित कई ईरानी मॉडल बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं या दस्तक देने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड भी विदेशी बालाओं की खूबसूरती को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है और अक्सर फिल्मों में विदेशी चेहरे कास्ट किये जाते हैं।