कान फिल्म फेस्टिवल में पाकिस्तानी फ़िल्म को मिला पुरस्कार
NCR Times. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में बनी एक फ़िल्म को पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार मिला है। LGBT कम्युनिटी पर बनी इस फ़िल्म ‘जॉयलैंड’ को ख़ासतौर पर सराहना मिली है। इस फ़िल्म में काम करने वाली अलीना ख़ान भी एक ट्रांस वूमन हैं. आज उनके काम को सराहना मिल रही है पर पाकिस्तान में अपनी पहचान के साथ इस मुकाम पर पहुंचना क्या उनके लिए आसान था।